गाजियाबाद। गाजियाबाद मैं जहां एक तरफ जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहां कि 10:00 बजे से 5:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा, और जहां आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर कार्यवाही कर रही है
उसी के दौरान गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र चौकी बाईपास सुदामापुरी पुलिया का मामला, क्या देसी शराब का यह कारोबार जोरों शोर से चल रहा है?
जहां एक देसी शराब की दुकान, जो कि सुबह 5:00 बजे से ही अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है और चौकी थाने का भी कोई डर नहीं है जब यह खबर घनश्याम कुमार पत्रकार ने का कवरेज किया, तो देसी शराब का वह दुकानदार भाग गया
आप देख रहे हो जब लड़का देसी शराब लेने जाता है तो वह दुकानदार किस तरह से सटर में हाथ डालकर पव्वा निकालता है और100 ₹ का बेचता है और जब लड़के ने दुकानदार से पूछा कि भैया तुम 10:00 बजे से पहले शराब बेचते हो तो क्या पुलिस वाले तुम्हें कुछ नहीं कहते तब दुकानदार पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहता है कि मैं थाना चौकी में पैसा देता हूं।
अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इसके ऊपर कब तक क्या कार्यवाही करता है।
0 टिप्पणियाँ