फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। ग्रेटर नोएडा। डीएम सुहास एलवाई के निर्देश पर कोविड-19 महामारी को लेकर जिला मनोरंजन कर अधिकारी जे.पी.चन्द ने डीएलएफ मॉल, टीजीआईपी मॉल, वेव माॅल नोएडा का किया औचक निरीक्षण।
गौतमबुद्धनगर अप्रैल 03,2021
जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर सभी प्रकार की गतिविधियों में तेजी लाना आरंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में आज जिला मनोरंजन कर अधिकारी जे.पी.चन्द के द्वारा डीएलएफ मॉल, टीजीआईपी मॉल, वेव माॅल नोएडा में कोविड-19 के संबंध में जारी विभिन्न सुसंगत शासनादेशों के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाओं यथा-माल के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजिंग की व्यवस्था, टेंपरेचर स्कैनर, प्रवेश द्वार एवं भीड़भाड़ वाले पॉइंट पर 2 गज की सोशल डिस्टेंसिंग के स्टीकर, स्क्लेटर पर 2 स्टेप क्राश करने के चिन्ह, वॉशरूम में एक यूरिनल के बाद एक यूरिनल पाट बंद रखना, माॅल परिसर के सैनिटाइजिंग कार्य आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने माॅल प्रबन्धकों को यह भी सुझाव दिए गए कुछ कर्मचारियों को कोविड टास्क हेल्पर के स्टीकर युक्त ड्रेस में जहां पर पब्लिक की गैदरिंग ज्यादा हो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के सुझाव देनें के लिए लगाएं , किसी भी आगंतुक बिना मास्क के अंदर प्रवेश ना दें, गेट पर मास्क भी रखे जाएं, माल में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को एडवांस किया जाए, जिससे समय-समय पर कोविड-19 से बचाव के लिए निर्देश/सुझाव आगंतुकों को दिया जाए, माल के अंदर कोई आयोजन बिना सक्षम प्राधिकारी के अनुमति के ना किया जाए और उसमें कोविड-19 से संबंधित शर्तो/व्यवस्थाओं का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनपद में कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकें।
0 टिप्पणियाँ