फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र की रिपोर्ट। मुंबई : महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि लॉकडाउन के जी और कोई विकल्प नहीं है। महाराष्ट्र में कड़े लॉकडाउन की जरूरत है। 12 से 15 अप्रैल तक हालात और खराब होंगे। कोरोना की चैन तोड़ना जरूरी है। वैक्सीन लगाने के बाद भी लोग कोरोना संक्रमित हो रहै हैं। संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी है। ठाकरे अगले 2 दिन में महाराष्ट्र में लॉकडाउन के फैसले का ऐलान करेंगे।
रविवार को राज्य कोविड टास्क फोर्स की आपात बैठक बुलायी गई।
ठाकरे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में 8 दिन के लिए कड़ी पाबंदियां लागू हो सकती हैं।
पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट दी जा सकती है। साथ ही वैक्सीनेशल की रफ्तार बढ़ानी होगी। वहीं बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए। सर्वदलीय बैठक खत्म हो चुकी है। सर्वदलीय बैठक खत्म हो चुकी है। साथ ही महाराष्ट्र में रविवार 11 अप्रैल को राज्य कोविड टास्क फोर्स की आपात बैठक बुलायी गई है।
अजित पवार लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं? अजित पवार ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की बात हमने सुनी, लेकिन इस मामले में सियासत नहीं होनी चाहिए। लॉकडाउन नहीं लगना चाहिए ऐसा मुझे भी लगता है लेकिन जमिनी हालात क्या है इसे भी नजर अंदाज नहीं कर सकतें हैं।
बैठक में किसने क्या कहा?
सर्वदलीय बैठक में मंत्री विजय वड्डेटीवार ने कहा कि अगर कोरोना की चेन तोड़ना है तो कड़ा लॉकडाउन लगाना होगा और जल्द फैसला लें। हालांकि मंत्री ने आगे ये भी कहा कि 8 दिन के लॉकडाउन से कुछ नहीं होगा। वहीं राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी संपूर्ण लॉकडाउन के विरोध में है। बैठक के दौरान सीएम ने डॉ. तात्याराव लहाने से उनकी राय पूछी, तब लहाने ने कहा की कम से कम 14 दिन का लॉकडाउन होना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लॉकडाउन लगाने के दिए थे संकेत!
महाराष्ट्र में रोजाना 55 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र में दो से तीन सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने के राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने संकेत दिए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीत दिन कहा था कि अगर हालात ऐसे ही खराब होते रहे तो जल्द ही राज्य में दो से तीन हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। बता दें कि, राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 30 अप्रैल तक वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियों की घोषणा की थी। इसके तहत शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। चिकित्सा दुकानों और दूध केंद्रों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है। आदेश में कहा गया है कि लोग फूड पार्सल लेने के लिए होटल और रेस्टोरेंट में नहीं जा सकते। छात्रों को माता-पिता के साथ परीक्षा देने की अनुमति दी गई है।महाराष्ट्र में पहले सप्ताहांत लॉकडाउन के दौरान सड़कों व बाजारों में पसरा सन्नाटा
0 टिप्पणियाँ