ग्रेटर नोएडा। चौ बिट्टू प्रधान जिला अध्यक्ष किसान यूनियन जिला गौतम बुद्ध नगर ने फ्यूचर लाइन टाईम्स हिन्दी समाचार पत्र के संवादाता से विशेष बातचीत में कहा कि पीएम, सीएम, सांसद, विधायक, पार्षद सबको गाली दे लीजिए ! लेकिन यह जो ₹ 700- 800 का ऑक्सीमीटर ₹ 3000 प्लस में बेच रहे, यह हम हैं! जो ऑक्सीजन की काला बाजारी कर रहे, यह हम हैं! यह जो रेमडेसीविर इंजेक्शन को ₹ 20000 प्लस में बेच रहे, यह हम हैं! यह जो श्मशान की लकड़ियों में बेईमानी कर रहे, यह हम हैं!
यह जो एम्बुलेंस वाला 800 के 8000/- माँग रहा है ये हम हैं। जो ₹ दो वाला डिस्पोजेबल मास्क ₹ 15 में बेचे, वह हम हैं!
नारियल पानी हो, फल, सब्जी, अंडा, चिकन, दाल में लूट करने से लेकर अस्पतालों में बेड दिलाने तक का झांसा, यह सब लोग जिन्होंने लूट मचा रखी है, यह हम हैं! हमारे देश में जिसको जहां मौका मिला तो वहीं लूटने में लग गया। यहाँ कोई भी व्यक्ति सिर्फ तब तक ही ईमानदार है जब तक उसको चोरी करने का या लूटने का मौका नहीं मिलता। वर्तमान परिस्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि वासुदेव कुटुंबकम की भावना से बना देश आज न जाने कहां खो गई। जब तक हम खुद नही सुधरेंगे ईमानदारी से कार्य नही करेगें यह देश नही सुधरेगा।
0 टिप्पणियाँ