-->

कोल्ड ड्रिंक पीते ही बेहोश हुए 5 ग्रामीण तो परिजनों में मचा हाहाकार, हालत में सुधार नहीं।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर की रिपोर्ट। बुढ़ाना। आज दोपहर के समय एक गांव में कोल्ड ड्रिंक पीते ही 5 लोग बेहोश हो गये। गंभीर हालत में सभी को बुढ़ाना के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे बुढ़ाना ब्लाक के गांव मेहलजना निवासी आकिल पुत्र मकसूद राणा ने गांव के ही दुकानदार विनीत पाल के यहां से कोल्ड ड्रिंक की एक बड़ी बोतल मंगवाई। तब कोल्ड ड्रिंक की बोतल 52 वर्षीय आकिल के अलावा परिवार के 32 वर्षीय मौहम्मद आरिफ पुत्र अफसर, 35 वर्षीय हाफिज शमशाद पुत्र शब्बीर, 3 वर्षीय अब्दुल रहमान पुत्र शमशाद और 40 वर्षीय शकील पुत्र तिजारत ने पी ली। थोड़ी ही देर बाद पांचों को दिखाई देना बंद हो गया। बीपी भी एकदम डाउन हो गया। तब देखते ही देखते पांचों बेहोश होकर गिर गये। तब परिजनों में चीख पुकार मच गई। सभी को आनन फानन में गांव के चिकित्सक को दिखाया गया तो उसने सभी को बुढ़ाना ले जाने को कहा। तब सभी को एक वाहन के माध्यम से बुढ़ाना में डाॅक्टर मुकीम मलिक के आवास उपचार दिया गया। लगभग सात घंटे की मशक्कत के बाद धीरे धीरे सभी को होश‌ आया। सभी का इलाज कर रहे डॉक्टर मुकीम मलिक ने बताया कि सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर डेट की मालूम होती है। जिसका ध्यान दुकानदार भी नहीं कर पाया। अभी सभी की हालत में सही तरीके से सुधार नहीं है। बताया जा रहा है ढाई लीटर की बोतल गांव के ही दुकान से मंगवाई गई थी दुकानदार का कहना है बुढ़ाना में कोल्ड ड्रिंक एजेंसी से ही कोल्ड ड्रिंक मंगाई गई थी खबर लिखे जाने तक फूड इन्स्पेक्टर से वार्ता नहीं हो पाई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ