ग्रेटर नोएडा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मतदान तिथि 19 अप्रैल 2021 व मतगणना तिथि 2 मई 2021 को समस्त मादक पदार्थाे की ब्रिकी एवं परिवहन पूर्णतया बंद रहेगी।
जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम के तहत मतदान तिथि 19 अप्रैल, 2021 एवं मतगणना तिथि 2 मई, 2021 को जनपद गौतम बुद्ध नगर के समस्त आबकारी अनुज्ञापन देशी शराब, विदेशी शराब, प्रीमियम रिटेल वेण्ड, बीयर, भांग की फुटकर ब्रिकी की दुकानें एवं माॅडल शाॅप/बार -एफ0एल0 -6/6समिश्र/एफ0एल0-7/7सी/ एफ0एल0 -9/9ए/41/49/सैन्य कैन्टीन,थोक अनुज्ञापन सी0एल0-2/एफ0एल0-2/2बी एवं बाण्ड अनुज्ञापनों से समस्त मादक पदार्थो की ब्रिकी एवं परिवहन मतदान समाप्ति के 48 घंटा पूर्व अर्थात दिनांक 17 अप्रैल 2021 की शाम 6 बजे से दिनांक 19 अप्रैल 2021 को मतदान समाप्ति एवं मतगणना प्रारम्भ होने के दिनांक 2 मई, 2021 से मतगणना समाप्ति तक समस्त मादक पदार्थो की ब्रिकी एवं परिवहन पूर्णतया बंद रहेगे। उन्होंने यह भी बताया कि बंदी अवधि के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के अनुज्ञापन शुल्क की छूट या प्रतिफल नही दिया जायेगा और उक्त आदेशों का यदि किसी के द्वारा उल्लघंन किया जाता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेंगी।
0 टिप्पणियाँ