-->

कोविड-19 महामारी को लेकर मैसर्स मौर्या कैलिको प्रिंटर्स का सहायक निदेशक कारखाना ने किया निरीक्षण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर 
सुहास एलवाई के निर्देश पर कोविड-19 महामारी को लेकर मैसर्स मौर्या कैलिको प्रिंटर्स का सहायक निदेशक कारखाना ने किया निरीक्षण।
गौतमबुद्धनगर अप्रैल 5, 2021 जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर सभी प्रकार की गतिविधियों में तेजी लाना आरंभ कर दिया गया है। अप्रैल 5,2021 को सहायक निदेशक कारखाना बृजेश कुमार सिंह एवं सहायक निदेशक कारखाना राम बहादुर ने मैसर्स मौर्या कैलिको प्रिंटर्स सी 131 सेक्टर 63 में दुर्घटना की जांच के साथ-साथ हेल्पडेस्क की भी जांच की गयी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कारखाने में सोशल डिस्टेंसिंग होता पाया गया एवं कर्मचारियों द्वारा मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आगे भी इसी प्रकार से कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी, ताकि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित कराया जा सकें और जनपद में कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ