-->

आंदोलन को सफल बनाने के लिए गांव - गांव किया जन जागरण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। ग्रेटर नोएडा : रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों द्वारा 18 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का करेंगे घेराव।
ग्रेटर नोएडा।दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर से प्रभावित गौतम बुद्धनगर के किसानों को नए भूमि अधिग्रहणकानून 2013 के अनुसार परियोजना प्रभावित परिवार मानते हुए बाजार दर का चार गुना मुआवजा एवं 20% प्लॉट तथा सभी प्रभावित किसानों और भूमिहीनों की सभी बालिग बच्चों को रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर पिछले सात-आठ वर्षों से आंदोलनरत किसानों द्वारा 18 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा। इस दौरान महापंचायत में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ शामिल होंगे।
किसानों ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लंबे समय से षड्यंत्र के तहत किसानों का शोषण करता आ रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
किसानों ने बताया की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2013 में एक बोर्ड मीटिंग करके नए कानून का हवाला देते हुए किसानों की बेशकीमती जमीन हड़पने के लिए मात्र ₹3500 प्रति वर्ग मीटर की दर का मुआवजा निर्धारित कर किसानों से सीधे बैनामों द्वारा जमीन लेनी शुरू कर दी थी, जोकि नए कानून का सीधा-सीधा उल्लंघन है, किसानों का कहना है कि उनकी जमीन की बाजार निकाल कर के उस पर 4 गुना मुआवजा निर्धारित किया जाना था साथ ही 20 परसेंट प्लॉट व रोजगार तय करना था लेकिन बोर्ड मीटिंग में नए कानून का हवाला तो दिया गया परंतु पूर्व में दिए जा रहे 1400 रुपए प्रति वर्ग मीटर के मुआवजे के साथ 10 परसेंट प्लॉट की कीमत जोड़कर जो 3500 रुपए की दर तय की थी उसी को नए कानून की दर बताकर 7,8 वर्षों से जमीनें हड़पने का कार्य किया जा रहा है, जबकि पूर्व में रहे पैतृक जनपद गाजियाबाद में 1700 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक का मुआवजा किसानों को मिल रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 18 मार्च को प्राधिकरण के घेराव के बाद उनकी जमीनों पर किए जा रहे निर्माण कार्य को भी रोका जाएगा।
डीएमआईसी परियोजना में शामिल हुए नए 80 गांवों की की एक महापंचायत कल दिनांक 17 मार्च को बुलंदशहर के चोला औद्योगिक क्षेत्र के पचौता गांव में होगी, जिसमें गौतबुद्धनगर के किसान भी भाग लेंगे, उसके बाद 18 मार्च को दोनो जिले के किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और डीएमआईसी के कार्यालय का घेराव कर आर-पार का आंदोलन करेंगे।
आंदोलन को सफल बनाने के लिए गांव गांव जन जागरण किया जा रहा है, आज पल्ला, पाली, चिटहैरा, कठहैरा और बोड़ाकी आदि गांवों में हुए जन जागरण में किसानों और महिलाओं ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ