-->

मनमोहन झा गामा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल की मनमर्जी समाजवादी बर्दास्त नही करेगा।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता की रिपोर्ट। 
गाजियाबाद : 15 मार्च को दिवाकर पब्लिक स्कूल  स्यामपार्क द्वारा 11 वीं कक्षा की परीक्षा देने से रोकने की जानकारी मिलते ही सपा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद पं मनमोहन झा गामा अपने समाजवादी साथियो संग पहुँच स्कूल प्रबंधक से बात करना चाहा परंतु बात नही बनने पर छात्र करण के साथ धरना पर बैठ गए, धरना पर बैठने के बाद स्कूल प्रबंधक ने अपनी गलती स्वीकारी व छात्र करण को परीक्षा देने के लिए बैठाया,पं मनमोहन झा गामा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल की मनमर्जी समाजवादी बर्दास्त नही करेगें।
धरना में मुख्यरूप से जब्बार मलिक,हरीश चौधरी,गुलमोहमद मंसूरी,निजाम भाई, सम्मी चौधरी एवं अभिवावक बैठे धरना पर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ