-->

ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन है और ऑनलाइन कुछ आर्डर कर चुके हैं तो हो जाइए सावधान।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवाददाता की रिपोर्ट। 
गाजियाबाद : अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन है और ऑनलाइन कुछ आर्डर कर चुके हैं तो हो जाइए सावधान। कही ऐसा न हो कि आपको मीले अपने ऑनलाइन मंगाए समान की जगह साबून कि टिकिया। दरअसल थाना इंदिरापुरम पुलिस ने ऐसे ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन समान मंगाने  वालों को चुना लगा कर मंगाए गए समान की जगह उसके बॉक्स में साबुन की टिकिया डाल कर दे दिया करते थे
इंदिरापुरम थाने में लगातार ये शिकायते मिल रही थी कि कुछ लोग ऑनलाइन सामान की डिलीवरी के दौरान मंगाए गए सामान को बदल दिया करते थे और उसकी जगह साबुन की टिकिया,लकड़ी का टुकड़ा,पत्थर का टुकड़ा रख दिया करते थे
फिलहाल इन सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ