-->

जिलाधिकारी की मौजूदगी में समस्त कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने नो स्मोकिंग की ली शपथ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर की रिपोर्ट। 
मुजफ्फरनगर:  वर्ल्ड नो स्मोकिंग डे के अवसर पर एडीएम प्रशासन ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में समस्त कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को नो स्मोकिंग की दिलाई शपथ। 
जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर स्थित लोकवाणी सभा कक्ष में जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में एडीएम प्रशासन अमित कुमार के द्वारा नो स्मोकिंग डे के अवसर पर नो स्मोकिंग की शपथ दिलाई और इसी के साथ साथ समस्त कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने आसपास रहने वाले समस्त लोगों को समझाए कि वे स्मोकिंग ना करें क्योंकि स्मोकिंग से हमारा स्वास्थ्य खराब होता ही है और साथ ही साथ धूम्रपान से वातावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करना होगा कि वे अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करते हुए स्मोकिंग ना करें और इसी के साथ शपथ में बताया गया कि शहर या गांव को धूम्रपान एवं तंबाकू मुक्त बनाए रखने के लिए हम सच्चे मन के साथ-साथ सक्रिय रूप से इस प्रक्रिया में भाग लेंगे व व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दृष्टि से तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे तथा समाज के सभी लोगों को स्मोकिंग का सेवन न करने के लिए प्रेरित भी करेंगे शपथ समाहरो में कलेक्टरेट परिसर के सभी प्रसासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ