-->

वसुंधरा में होम कंपोस्टिंग जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद की रिपोर्ट ।

गाजियाबाद : वसुंधरा जोन आदर्श पार्क सेक्टर 6 वसुंधरा में दिनांक 5 मार्च 2021 दिन शुक्रवार को होम कंपोस्टिंग जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के अंतर्गत वसुंधरा जोन से लगभग सैकड़ों निवासियों ने आरडब्ल्यू पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया साथ ही साथ नगर आयुक्त महोदय द्वारा बताए गए होम कंपोस्टिंग के बारे में समझा कि किस प्रकार शहर को कचरा मुक्त करने में प्रदूषण से बचाने में घर के अंदर ही हरित कचरे को निस्तारित कर सकते हैं तथा उससे बनने वाले खाद का इस्तेमाल अपने गार्डन पौधों में कर सकते हैं वसुंधरा जोन में कुल 2000 बीन  वितरित होने हैं  जिसमें से 520 बीन का वितरण  आज कार्यक्रम के दौरान किया गया है


माननीय महापौर जी द्वारा जनता से अपील की गई कि वह घर के अंदर ही हरित कचरे को खाद के रूप में बदल कर शहर को कचरा मुक्त करने में योगदान दे सकते हैं


वसुंधरा जोन के समस्त पार्षदों श्री मति मंजू त्यागी,श्री महेंद्र चौधरी, श्रीमती पूनम त्यागी, श्री मनोज गोयल,श्रीमती आशा भाटी, श्रीमती शिवानी, श्रीमती नीलम, श्रीमती मंजुला, श्रीमती मधु सिंह, एस के महेश्वरी, भगवान अग्रवाल अन्य पार्षद द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह वसुंधरा जोन में  शत प्रतिशत होम कंपोस्टिंग करा कर, घर-घर अभियान चलाकर शहर को कचरा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करेंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश तथा एसबीएम के नोडल प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा द्वारा शहर को कचरा मुक्त करने में सहयोग करने वाली टीम 100 के सदस्यों तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को धन्यवाद किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ