दिल्ली : फिल्म अभिनेता और निर्देशक अरुण नागर को गुरुवार, दिनांक मार्च 18, 2021 को न्यू महाराष्ट्र सदन, न्यू दिल्ली में आयोजित हुए को हुए OTT Over The Top स्वस्थ भी मस्त भी कार्यक्रम समारोह में अरुण नागर द्वारा फ़िल्म इंडस्ट्री में दिए गए उनके योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्में बनाने वाले अरुण नागर ने मौके पर सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर, विनय सहस्त्रबुधदे, राज्यसभा सांसद, डॉ. विकास महात्मे राज्यसभा सांसद, को धन्यवाद अर्पित किया । यहां न्यू महाराष्ट्र सदन, न्यू दिल्ली में आयोजित समारोह में अभिनेता-निर्देशक अरुण नागर एक नए ही अन्दाज़ में नज़र आए, उनका उत्साह चरम पर था । अरुण नागर उम्र 38 वर्ष ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए बेहद ही रोमांचित था, उन्होंने मंच से दर्शकों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया ।
अरुण नागर ने बताया कि मैं जयपुर, राजस्थान में वरिष्ठ अभिनेता किरण कुमार, रज़ा मुराद और राजू खेर जी के साथ अपनी आगामी फ़िल्म “बल्ली वर्सेज़ बिरजु” की शूटिंग में व्यस्त था, जब मेरे मित्र जितेंद्र चैयरमैन ने मुझे फ़ोन पर बताया कि मुझे यह सम्मान मिलने वाला है, तब मुझे यक़ीन ही नही हुआ, लेकिन जब कोर कमेटी की तरफ़ से रविंद्र पाल जी ने मुझे फ़ोन पर जानकारी उपलब्ध करायी, तब मुझे यक़ीन हुआ । इस खबर को सुनकर मेरा परिवार बेहद खुश है।
अरुण नागर की पिछली रिलीज़ फ़िल्म “रिस्कनामा” थी । बॉलीवुड में जब भी सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फ़िल्मों की बात की जाती है, तो अरुण नागर का नाम ज़रूर याद किया जाता है। समाज में फैली हुई कुरितियों को दूर करने के उद्देश्य को फ़िल्मों में मूर्त रूप प्रदान करने में अरुण नागर का प्रमुख स्थान रहा है ।
उन्होंने “गुर्जर आंदोलन ऐ फ़ाइट फ़ॉर राइट”, “रिस्कनामा”, “रिस्कनामा 2”, “बल्ली वर्सेज़ बिरजु”, “जय किशन” आदि फ़िल्मों में सामाजिक कुरितियों को दर्शाकर दर्शकों के दिलों में अपने अभिनय और निर्देशन की एक गहरी छाप छोड़ी है ।
अरुण नागर का जन्म ‘ज़िला ग़ाज़ियाबाद’ अब गौतमबुद्ध नगर के तहसील ‘दादरी’ के गाँव ‘दुजाना’ में 2 अगस्त 1982में हुआ था । उन्होंने आरम्भिक शिक्षा गाँव में ही प्राप्त की थी ।
अरुण नागर ने अपनी स्नातक की शिक्षा दिल्ली विश्विद्यालय से पूरी की । साल 2010 में वह सीमा भाटी के साथ शादी के बंधन में बंधे । अरुण नागर ऐसे अभिनेता व निर्देशक है जो हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी रहे है ।
अरुण नागर ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2003 में की थी। अरुण नागर की फिल्मों की संक्षिप्त जानकारी देने के बाद जब पुरस्कार के लिए उनका नाम पुकारा गया तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया । इस समारोह में बॉलीवुड व राजनैतिक जगत की कई बड़ी हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें प्रकाश जावड़ेकर की धर्मपत्नी प्राची जावड़ेकर, डॉक्टर विकास महात्मे की धर्मपत्नी डॉ. सुनीता महात्मे जी, नेताजी जगत सिंह चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष बीजेपी दिल्ली प्रदेश रविंद्र सिंह पाल, अविनाश चौधरी, शबनम खान, रवि वर्मा, सागर वीर गुर्जर प्रमुख थे ।
अरुण नागर ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर, विनय सहस्त्रबुधदे राज्यसभा सांसद, डा. विकास महात्मे (राज्यसभा सांसद को धन्यवाद अर्पित किया । अरुण नागर को यह सम्मान पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रदान किया गया । इसके तहत एक शील्ड देकर अरुण नागर को सम्मानित किया गया ।
1 टिप्पणियाँ