-->

संकुल बैठक में लिया छात्र संख्या बढ़ाने का संकल्प।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, धौलाना/मनोज तोमर
धौलाना।शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पिलखुवा मार्ग स्थित बनोखर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना काल के भय को भी मात देकर विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने का संकल्प लिया गया। आसपास के विद्यालयों से आए अध्यापकों ने बनोखर विद्यालय की साज सज्जा की बहुत प्रशंसा की। एसआरपी अलका चौहान ने सभी का उत्साह वर्धन किया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एआरपी सीमा तोमर ने कहा कि विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाना, बच्चों में विद्यालय के प्रति लगाव पैदा करना, रोचक व प्रभावी शिक्षण के गुर भी बताए गए। उन्होंने अनुपमा धामा द्वारा बनाये गए टीएलएम की जमकर प्रशंसा की। एआरपी गुरुदयाल व संदीप सिंह ने गांवों में पंचायत आयोजित करने के बारे में विस्तार से बताया। रेणु बिष्ट, मीनू सक्सेना, अजय कुमार, एकता भाल, अनुपमा धामा, प्रीति गुप्ता, भगवत प्रसाद ने भी बैठक के बारे में जानकारी दी। विद्यालय की प्रधान अध्यापिका अंजू सिंह ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि पहले स्वागत गीत, प्रेरणा गीत,सरस्वती वंदना की गई। इसके बाद एकता भाल ने लेसन प्लान की जानकारी दी, उन्होंने परिवर्तित कक्षा कक्ष के बारे में बताया, ताहिर अली व ममता देवी ने स्थानीय मान का टीएलएम प्रदर्शित किया, अनुपमा धामा, रविता शर्मा ने नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया।राखी शर्मा ने लैंगिक समानता व संचारी रोग के विषय में बताया, जयमणि त्रिपाठी ने विषयों को रोचक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। अजय कुमार ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर रीमा जैन, आराधना खंडेलवाल, नीतू चौधरी, शानू खन्ना, रेणु सिंह, नीरू सिंह, आशा दाहिमा, ममता चौधरी, राजकुमारी, प्रियंका पुरवाल, श्रुति गुप्ता व मोनिका सिंह मौजूद रहे।पुस्तकालय का किया उद्घटान : इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बनाए गए पुस्तकालय का फीता काटकर एसआरपी अलका चौहान, एआरपी सीमा तोमर, गुरु दयाल, रेणु बिष्ट, सन्दीप कुमार, मीनू सक्सेना ने उद्घाटन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ