ग्रेटर नोएडा : होली का त्यौहार सभी अपने घर के सदस्यों के साथ बड़े ही प्यार के साथ मनाते हैं। बाहर रहने वाले भी होली का त्यौहर अपनों के साथ मनाने के लिए घर आते हैं। ऐसे में अपनों से दूर वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धों को अपनत्व का अहसास दिलाने के लिए महिला शक्ति सामाजिक समिति के सदस्यों ने दनकौर स्थित वृद्धाश्रम में मौजूद वृद्धों के साथ होली की खुशी साझा की।सभी को गुलाल से तिलक लगा कर वहाँ पर मौजूद सभी लोगों को गुझिया , मठरी व फल वितरित कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ खूब गाना बजाना किया ।होली का त्यौहार मूल रूप से एकता और प्यार का त्यौहार है। ऐसे में हमें चाहिए की जो अपनों के प्यार से वंचित हैं, उन्हें कभी भी इस बात का एहसास ना होने दे। ऐसे में जब मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है तो वहाँ मच्छरदानी की बहुत आवश्यकता थी तो उज्जवल भविष्य की अध्यक्ष सीमा सिंह ने और शीतल ने सभी को मच्छरदानी वितरित की । इस मौक़े पर अंजू पुंडीर ,मनीषाशर्मा ,पूर्णिमा ,गीता,सरिता,सुधा चौहान ,चंचल मरवा उपस्थित रही ।
0 टिप्पणियाँ