-->

बाबा सुखामल डालचंद नंबरदार हॉस्पिटल दनकौर में एपीआरसी हेल्थकेयर द्वारा फिजियोथेरेपी कैम्प का हुआ आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। 
बिलासपुर। रविवार को बाबा  सुखामल डालचंद नंबरदार हॉस्पिटल दनकौर में एपीआरसी हेल्थकेयर द्वारा फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया ।जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ जांच शिविर कैम्प में भाग लिया।
कैम्प कोडिनेटर सतेंद्र भाटी ने बताया कि रविवार को एपीआरसी हेल्थकेयर द्वारा निःशुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें 110 मरीजो ने कैम्प का लाभ उठाया। इस कैंप में डॉ रवि मित्तल ऑर्थोपेडिक सर्जन व डॉक्टर विजय धवन ने बताया अपनी टीम के साथ जरूरतमंद मरीजों का फिजियोथेरेपी के माध्यम से उपचार करेंगे।फिजियोथेरेपी यूं तो आधुनिक चिकित्सा पद्धति मानी जाती है। मानसिक तनाव, घुटनों, पीठ या कमर में दर्द जैसे कई रोगों से बचने या निपटने के लिए बिना दवा खाए या चीरा लगवाए फिजियोथेरेपी एक असरदार तरीका है। मौजूदा समय में अधिकांश लोग दवाइयों के झंझट से बचने के लिए फिजियोथेरेपी की ओर रुख कर रहे हैं। इस मौके पर डॉक्टर शिवम मिश्रा, डॉ महेश, डॉ रविंद्र , सतेंद्र भाटी, सीमा, मोनिका एवं डॉ. शीतल मौजूद रहै। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ