-->

विक्रम एन्क्लेव साहिबाबाद गाजियाबाद मे हजारो श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर किया जलाभिषेक

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।
गाजियाबाद : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राचीन श्री राम मंदिर विक्रम एन्क्लेव साहिबाबाद गाजियाबाद मे हजारो श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया l
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया  हर साल यह त्योहार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल 11 मार्च गुरुवार के दिन महाशिवरात्रि का पर्व है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के भक्त उनकी विधि अनुसार पूजा करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि महादेव के इस पावन पर्व जो कोई शिवजी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करता है उसकी समस्त प्रकार की कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
प्राचीन श्री राम मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष प्राचीन श्रीराम मंदिर मे हजारो श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए आते है मंदिर समिति द्वारा भक्तजनो के लिए प्रसाद की व्यवस्था रहती है जिसमे दूध, बादाम ठंडाई, भाँग, बेर,फल इत्यादि प्रसाद वितरण किए जाते है l 
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राम किशोर शास्त्री जी ने बताया महाशिवरात्रि के दिन प्रातःकाल स्नान से निवृत होकर एक वेदी पर कलश की स्थापना कर गौरी शंकर की मूर्ति या चित्र रखें। कलश को जल से भरकर रोली, मौली, अक्षत, पान सुपारी ,लौंग, इलायची, चंदन, दूध, दही, घी, शहद, कमलगटटा्, धतूरा, बिल्व पत्र, कनेर आदि अर्पित करें और शिव की आरती पढ़ें। रात्रि जागरण में शिव की चार आरती का विधान आवश्यक माना गया है। 
रवि भाटी टेलीफोन एडवाइजरी सदस्य संचार मंत्रालय ने बताया महाशिवरात्रि भगवान शिव का पावन पर्व है l उन्होंने सभी देशवासियो को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई एवम शुभकामनायें व्यक्त की l 
 इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, भोपाल यादव, उदयभान ठाकुर, यशपाल, दीपक मिश्रा, सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर, सुदीप शर्मा, हरीश,सुधीर भाटी,आनंद शर्मा, बिल्लू चौधरी, धर्मेंद्र इत्यादि सदस्यों ने प्रसाद वितरण एवम अन्य व्यवस्थाओ मे सहयोग किया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ