ग्रेटर नोएडा। (शफ़ी मोहम्मद सैफी की रिपोर्ट )प्रकाश अस्पताल समूह में एक और उपलब्धि जुड़ गई , ग्रेटर नोएडा के ओमेगा -1 में शुक्रवार को प्रकाश अस्पताल का शुभारंभ हुआ।उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रकाश अस्पताल समूह के संचालक डॉ. वी.एस. चौहान को बधाई देते हुए कहा ग्रेटर नोएडा का प्रकाश अस्पताल अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
अस्पताल समूह के प्रबंधक डा वी .एस. चौहान ने बताया कि इस अस्पताल में अत्याधुनिक सेवाएं मिलेंगी। जिसमें, जनरल मेडिसिन,जनरल सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी और न्यूरोलॉजी के अलावा कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, यूरोलॉजी, फिजियोथेरेपी और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, नेफ्रोलॉजी,डायलिसिस, कैंसर, स्कीन, कॉस्मेटिक, प्लास्टिक सर्जरी,स्त्री रोग, बाल रोग, स्किन आंख और दंत रोग विभाग भी हैं। अस्पताल में सिटी स्कैन, टीएमटी, ईको, अल्ट्रा साउंड और अन्य कई सुविधाएं हैं। प्रकाश अस्पताल समूह में नोएडा सेक्टर-33, नोएडा में भी अस्पताल है, देश के अनुभवी चिकित्सकों का बड़ा समूह प्रकाश अस्पताल के साथ काम कर रहा है। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डा.महेश शर्मा , राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, नरेंद्र भाटी , कै. विकास गुप्ता, श्री चंद्र शर्मा, विजय भाटी, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, डॉ. संगीता , डॉ मयंक, डॉ शचि ,आयुष ,डॉ मोहना, सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ