-->

जेवर ब्लॉक में मनाया गया प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। 
ग्रेटर नोएडा : शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18 मार्च को ब्लॉक जेवर का प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह  मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह  विधान सभा जेवर व विशिष्ट अतिथि रजनीकांत उप जिला अधिकारी जेवर ने की। समारोह में COVID 19 के बाद विद्यालय संचालन में विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में आने वाली कठिनाइयों,आपरेशन कायाकल्प और मानव सम्पदा पोर्टल के बारे में सुनील दत्त मुदगल खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विस्तार से चर्चा की । प्रत्येक विद्यालय के शिक्षको द्वारा 100 दिन अपने ग्राम पंचायत में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाएगा। कक्षा कक्ष की परिवर्तित छवि ,शारदा व समर्थ कार्यक्रम पर रति गुप्ता व महेश कुमार ARP ने लिंग संवेदीकरण पर महेश कुमार ARP व दीपिका सिंह ने विस्तार से शिक्षको,अभिभावको व विद्यालय प्रबन्ध समिति से चर्चा की।निर्देशानुसार कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले फखरुद्दीन खान,नीलम शर्मा,बीना शर्मा, साजिद,शर्मिला,मुनीश,अभिरुचि,रीता,मृत्युंजय शर्मा,भगवत स्वरूप शर्मा,हरेंद्र शर्मा, अमित गोयल,देवेंद्र सिंह,रोदास,सत्यपाल भाटी प्रवीण अत्रि रतिराम शर्मा व संजय मौर्य ,मिशन प्रेरणा,अभिनव प्रयास,बेस्ट प्रक्टिसेस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक अर्चना चौहान,भूपेंद्र सिंह,निमिषा गुप्ता, संगीता गर्ग,दीवान सिंह,ललित गर्ग,रश्मि सिंह,प्रभा तिवारी,पारुल जेनिथ, सीमा जावेद व रेशमा,विशिष्ट कार्यकरने वाले अभिभावक व पुरातन छात्र योगेंद्र छोंकर,रोहन गुप्ता,ब्रज नंदन गोयल,मनवीर सिंह,योगेंद्र सिंह, डॉ. D P सिंह को सम्मान SAT2 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षक व अभिभावको को सम्मान,प्रेरक बालक व बालिका वर्ग में विनीत,सौरभ ,हर्ष,विदित,  प्रशांत,नितिन,शिवम,नितिन,योगेश,राहिल वरुण तथा सिमरन,तनु रहनुमा,इकरा, प्रिय शर्मा,शिवानी,योगा शर्मा,अलीशा,स्वाति,भूरी व चांदनी को प्रमाण पत्र  माननीय विधायक जी व उप जिला अधिकारी जी द्वारा  दिया  गया। विधायक ने सभी शिक्षको से वादा किया कि यमुना विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का कायाकल्प भी शीघ्र ही कराया जाएगा। कार्यक्रम में सबोता, ख़्वाजपुर व नगला बंजारा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम का आयोजन संस्कार मैरिज होम में किया गया वहां के संचालक चंद्रमोहन शर्मा चीनू का विशेष सहयोग रहा ।इस अवसर पर सभी ए आर पी व एस आर उपस्थित रहे । मंच का संचालन महेश कुमार  व सायमा अहमद ए आर पी ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ