-->

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा चित्रकारी प्रतियोगिता हुआ आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। 
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा कासना स्थित झुग्गी झोपड़ियों में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा काफी समय से दी जा रही बच्चों की  शिक्षा में बच्चों के लिए  चित्रकारी प्रतियोगिता की गई जिसमें बच्चों को पहली बार अपने अनुकूल चित्रकारी और रंगों को भरना था। ज्यादातर बच्चों ने अपने देश की शान तिरंगे झंडे को चुना और उसे बहुत खूबसूरत रंगों से उभरा जिससे इन बच्चों में देश के प्रति भावना का समावेश था 72 बच्चों में प्रतियोगिता में भाग लिया और बच्चों ने बताया की यह उनके जीवन की पहली प्रतियोगिता थी जिससे बच्चे बहुत खुश थे और जो बच्चे 3 से 4 साल के थे उनको कक्षा में पढ़ाया गया जिसमें ट्रस्ट के द्वारा ड्राइंग शीट रंगों का  और अन्य  शिक्षा सामग्री और बच्चों के लिए टॉफी चॉकलेट भी आवश्यकतानुसार इंतजाम कराया गया और माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर लगातार बच्चों को अनु अनुशासन और कभी भीख नहीं मांगने के लिए नैतिक शिक्षा भी देती हैं। बच्चों शिक्षित करने के लिए  सप्ताह में 3 कक्षा लेती हैं और उनके साथी अंजलि चौहान और गुंजन परमार ने पूर्ण सहयोग दिया और बच्चों को प्रोत्साहित किया आगे भी बच्चों को अन्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट बच्चों को उनके वहां बनी हुई झोपड़ी में जाकर ही शिक्षा देता है जिसका एक कारण यह भी है की हर बच्चा हर कक्षा उपस्थिति हो सके और इन गरीब बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके और समाज में एक अच्छा जीवन यापन कर सकें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ