-->

इंडियन ऑयल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता की रिपोर्ट।
नोएडा : नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा इंडियन ऑयल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना से सम्बन्धित दो फर्जी सर्टिफिकेट इंडियन आयल के, क्रेटा कार, 02 मोबाईल फोन बरामद।
 दिनांक 13.03.2021 को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा इंडियन आॅयल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले अभियुक्त मुकेश कुमार उर्फ गौरव मिश्रा पुत्र कुश्वाह पुत्र अशोक कुश्वाह निवासी डी-1702, अरिहन्त आर्डीन सुरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर मूल निवासी राघवनगर कालोनी थाना राघवनगर जिला देवरिया उ0प्र0 को इंडियन आॅयल अपार्टमेन्ट के पास सी ब्लाक सेक्टर-62 से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना से सम्बन्धित दो फर्जी सर्टिफिकेट इंडियन आॅयल के व घटना में प्रयुक्त गाडी क्रेटा नं0 यूपी32केजे-8811 व दो मोबाईल फोन बरामद किये गये है। 
अभियुक्त मुकेश कुमार उर्फ गौरव मिश्रा जिला देवरिया का मूल निवासी है, लखनऊ में 4-5 साल से एसबीआई बैंक फिन्टक कन्सलटेन्टस में कार्य करता था तथा फेसबुक से जनता के लोगो से सम्पर्क करने के बाद उन्हे विश्वास में लेकर अपने आप को आई0सी0एल0 में एजीएम की पोस्ट  व नाम गौरव मिश्रा बताता था, इसके द्वारा वादी अश्वनी रंजन इसके साथी से इंडियन आॅयल में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रूपये लिये गये है। इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर 58 पर मु0अ0सं0-105/21 धारा 406, 420 पंजीकृत कराया गया। जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ