-->

समाज में अभी भी जारी है महिलाओं को कमतर आंकने का सिलसिला : सीमा तोमर

 धौलाना:-मनोज तौमर

धौलाना:-क्षेत्र के गांव हिम्मतनगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग में हिंदी विषय की एआरपी सीमा तोमर ने कहा कि देश में निश्चित रूप से महिलाओं के स्थिति सुधरी है। हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराकर कीर्तिमान स्थापित किये हैं। लेकिन संविधान की मंशा के विपरीत आज भी समाज में महिलाओं को कमतर आंकने का सिलसिला निरन्तर जारी है। लेकिन महिला हर क्षेत्र में भारी है।गालंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आईं चिकित्सक बिरला भारती ने कहा कि महिलाओं को अभी और मजबूत होना होगा। अधिवक्ता इरम ने कानून के क्षेत्र में बढ़ी महिलाओं की दस्तक के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डा आँचल शर्मा ने किया। सुशीला रानी, नीरज भारद्वाज, मनीषा, रुबीना बेगम, नीलम सिंह, ईशा मलिक, डा सूरजपाल ने विचार रखे। इस दौरान शपथ ग्रहण, स्वागत गीत, कविता, लोकगीत, लोकगीत व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें आदिला, निशा, आफरीन, शाहरीन, फरहाना, परवीन, जीनत, इरम, कुसुमलता, जावेद आलम, दयानन्द शर्मा आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ