गौतम बुद्ध नगर:- दादरी भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा एवं भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पब्लिक सेक्टर प्रभारी एवं एनटीपीसी के नए सेंट्रल लीडर एस मलेशम बी एम एस का प्रथम आगमन पर कर्मचारी विकास केंद्र ट्रेनिंग सेंटर एनटीपीसी दादरी मे हुआ। एनटीपीसी मजदूर महासंघ दो दिवसीय कार्यकारिणी मीटिंग में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री रामनाथ गनेशे का मार्गदर्शन एनटीपीसी के सभी पावर स्टेशनों से पधारे हुए पदाधिकारियो को प्राप्त हुआ ।इस दो दिन के एनटीपीसी मज़दूर महासंघ की मीटिंग की अध्यक्षता महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष आर के साहु, एवं महासंघ कार्यसमिति का संचालन महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार ने किया। हमारे नए सेन्ट्रल लीडर एस० मलेशम के निर्देश पर एनटीपीसी कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्च कर निर्णय लिया गया कि यदि एनटीपीसी प्रबंधन कर्मचारियों की समस्याओं को नही सुलझाता है तो भारतीय मजदूर संघ सभी पावर स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन एवं आंदोलन करेगा।महासंघ की कार्यसमिति में निम्न प्रस्ताव पास किया गए। पिछले बोनस वार्ता के दौरान प्रबंधन ने धोखे में रखकर चीटिंग कर कर्मचारियों को मिलने बाले बोनस में काफी आर्थिक नुकसान किया है।अब पी बी टी प्रॉफिट विफोर टैक्स में 5℅लाभांश बराबर लिया जाएगा। एवं अन्य महारत्न कंपनी की तरह पी आर पी दिया जाए।
(2)कर्मचारियों के लंबित 2020 के डीपीसी को जल्द सुरु कर उन्ही E-2 बनाया जाए।
(3 )वे कर्मचारी जिनकी नौकरी 5 वर्ष से कम बची है उन अपने ही पावर स्टेशनों में E-2 वनाया जाए।
*4 )कर्मचारियों को एस एल पी एस के लिए तीन ग्रेड
बनाकर उन्हें इन्क्रीमेंट का लाभ दिया जाय।
सत्र के दूसरे दिन एनटीपीसी के पूर्व सेंटर लीडर अमरनाथ डोगरा का अभिनंदन समारोह किया गया।इस समारोह के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा एवं विशिस्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी दादरी के महाप्रबंधक कोल् एवं गैस डी दास,दादरी उपस्थित रहे। समारोह के अंतिम सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा का उदबोधन कुछ ।महामंत्री विनय सिन्हा ने उपस्थित जनसमूह को आगाह किया के यदि आप पब्लिक सेक्टर में आंदोलन खड़ा नही करोगे तो सरकार उद्योगपति एवं ब्यूरोक्रेट्स के दबाव में सभी पब्लिक सेक्टर को बेच देगे। हम आंदोलन के द्वारा भारत सरकार को मजबूर करेंगे कि प्रॉफिट मेकिंग कंपनी का सरकार विनवेश ना कर पाया।इसीलिए भारतीय मजदूर संघ पूरे देश मे आंदोलन करेगा।महामंत्री सिन्हा ने सरकार के श्रम कानूनों को बदलने एवं यूनियन एवं कर्मचारियों के अधिकारो को खत्म करने पर भारत सरकार का विरोध इस अभिनन्दन समारोह में दादरी के मानव संसाधन प्रभारी के एस मूर्ति ,हमारे नए सेंट्रल लीडर एस मलेशम , एडिशनल सेंट्रल लीडर एन०बी०सी० आर०एन०गनेशे ,मज़दूर संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष आर के साहू ,महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार के अलावा सभी पावर स्टेशनों से दादरी पधारे पदाधिकारी एवं एनटीपीसी मजदूर संघ दादरी के महामंत्री दिनेश कुमार सिंह अध्यक्ष बलराज सिंह,यूनिट के उपाध्यक्ष एवं जिलामंत्री गौतम बुद्ध नगर अमर कान्त सिंह,उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह,ठेका श्रमिक संघ दादरी के अध्यक्ष रमेश शर्मा ,महामंत्री अवनीश प्रताप,कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता के अलावा एनटीपीसी मजदूर संघ दादरी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ