फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर की रिपोर्ट । हापुड़:- सन्देश संस्था द्वारा सनराजिंग इंटेलिजेंस पब्लिक स्कूल ककराना, विकासखंड - धौलाना, जिला - हापुड़ में माहवारी स्वास्थ्य और सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पीरियड रूम बनाया गया जिसका उद्धघाटन विद्यालय की छात्राओं द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया I पीरियड रूम को चलाने और माहवारी प्रबंधन के बारे में स्कूल की छात्राओं को जानकारी देने के लिए स्कूल की ही 6 छात्राओं की एक टीम का गठन किया किया गया I गठित टीम पीरियड के दौरान लड़कियों को सेनेटरी पैड की उपलभ्धता सुनिश्चित सुनिश्चित करने के साथ साथ उनको उचित जानकारी प्रदान करेंगी Iसंस्था के प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया की स्कूल में उचित सुविधा नहीं होने से बहुत सी लड़कियां पीरियड के दौरान कई दिनों तक स्कूल नहीं आती हैं जिससे उनके शिक्षा बाधित होती है I उनकी इस समस्या को देखते हुवे सन्देश संस्था द्वारा ककराना के सनराजिंग इंटेलिजेंस पब्लिक स्कूल में पीरियड रूम बनाया गया जिसमे माहवारी प्रबंधन से जुडी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं I कार्यक्रम के दौरान सन्देश संस्था के सहायक प्रन्धक आर पी सिंह, ओमपाल राणा, सन्देश संस्था के परियोजना समन्वयक मंजू जोशी एवं मोहन सिंह सैनी, जसवंत सिंह, सुमित राणा, शिव सिंह रावत, विद्यालय के प्रबंधक चंद्रपाल , प्रधानाचार्य कृष्ण पाल सिंह सिशोदिया, मालती, दिव्या राणा, अंजलि, तन्नू राणा, तन्नू सिशोदिया, शीतल, करिश्मा आदि उपस्थित थे I
0 टिप्पणियाँ