प्रतापगढ़ : जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने जनपद के समस्त ईंट भट्ठा धारकों को सूचित किया है कि भूतत्व एवं खनिकर्म उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा जारी शासनादेश द्वारा ईट भट्ठा स्वामियों के पंजीकरण हेतु यूनिक कोड पहचान पत्र का क्रमांक, ईट भट्ठे का नाम, भट्ठा स्वामी का नाम एवं पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, राष्ट्रीयता, ईट भट्ठे की तहसील व गांव, गाटा संख्या, पायो की संख्या, ईट भट्ठे का प्रकार (साधारण या जिग जैग) भरने के पश्चात् लागिन आईडी जनित करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा है कि ईट भट्ठा धारक उपरोक्तानुसार अभिलेख इस कार्यालय के खनन अनुभाग में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि जनित लागिन आईडी व पासवर्ड ईट् भट्ठा स्वामी के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी द्वारा उपलब्ध कराया जा सके।
0 टिप्पणियाँ