प्रतापगढ़ : क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिये निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ जिसमें 400 लोगों को प्रश्क्षित किया जाना है जिसमें प्रत्येक पाली में 100 लोगों का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डा0 मोहम्मद अनीस द्वारा निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों के कर्तव्य/अधिकार एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के बारे में बताया गया। प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश ने विस्तारपूर्वक पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया और प्रत्येक बिन्दु को विस्तार पूर्वक बताया गया जैसे नाम निर्देशन, नाम निर्देशन की वापसी, जमानत की जमा राशि आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में हमें पूरी तरह निष्पक्ष होकर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना है, आप सभी चुनाव की महत्वपूर्ण कड़ी है। इस प्रशिक्षण को पूरे मनायोग से प्राप्त करें जहां आपको शंका हो उसका समाधान मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से कर लें। निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण एवं मार्ग निर्देशन में सहायक निर्वाचन अधिकारी सम्बन्धी कार्य करेगें। इस अवसर पर तकनीकी मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार सिंह और कामता प्रसाद द्वारा मतपेटिका को खोलना और बंद करना तथा सील लगाना करके दिखाया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ