फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद की रिपोर्ट। गाजियाबाद : साहिबाबाद इलाके में अशोक चक्र प्राप्त शहीद मोहित शर्मा की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के अलावा तमाम सम्मानित लोग और शहीद मोहित शर्मा के परिजन भी मौजूद रहे।
आपको बताते चलें कि मेजर मोहित शर्मा मूल रूप से गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के रहने वाले थे ।मेजर मोहित शर्मा एसी एसएम एक भारतीय सेना के जांबाज अधिकारी थे। जिन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया । मेजर शर्मा 21 मार्च 2009 को कपड़ा जिले में अपनी ब्रावो आक्रमण टीम का नेतृत्व करते हुए शहीद हो गए थे और उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। इस जांबाज अधिकारी की प्रतिमा का अनावरण साहिबाबाद इलाके में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे श्रद्धा भाव से किया। देश की खातिर अपने प्राण गांव आने वाले जांबाज अधिकारी को याद कर इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जो लोग देश की खातिर अपनी जान तक दे देते हैं। ऐसे लोगों को शत शत नमन करना चाहिए और उन पर हमें गर्व करना चाहिए। ऐसे लोगों से हमें सीख भी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2009 में उन्हें गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया था ।उसी समय मोहित शर्मा शहीद हुए थे ।भले ही वह आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी याद हमेशा हमारे मन में बनी रहेगी। इस दौरान राजनाथ सिंह ने शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिजनों से भी कहा कि ऐसे सपूत को जन्म देने वाले परिवार को भी उनका शत-शत नमन है।
0 टिप्पणियाँ