फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर की रिपोर्ट ।
सुंदर भाटी के नाम पर स्क्रैप व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य बादमाशों की पुलिस को है तलाश
नोएडा : नोएडा कोतवाली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के नाम पर 50 हजार रुपये की माह की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को कुलेसरा रोड के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल एक कार बरामद की है। गिरोह के कुछ और बदमाश फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस कि गिरफ्त में खड़े गंभीर व योगेश कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के नाम पर 50 हजार रुपये महीने की रंगदारी मांग रहे थे। डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि सेक्टर-81 में स्क्रैप कारोबारी दीपक अवाना का सैमसंग कंपनी से स्क्रैप उठाने का ठेका है। उन्होंने फेज-2 थाने में शिकायत दी थी कि तीन बदमाश उनके सेक्टर-81 ऑफिस में आए। आरोपियों ने खुद को सुंदर भाटी गैंग का बदमाश बताया। फिर व्यापारी से प्रतिमाह 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। इन लोगो ने दीपक अवाना को धमकाते हुए कहा कि या तो सैमसंग कंपनी से स्क्रैप उठाना बंद कर दे या प्रतिमाह उन्हें 50 हजार रुपये की रंगदारी दे। अन्यथा उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। हरीशचंद्र ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर बुधवार को बिसरख निवासी गंभीर और उसके बेटे योगेश कुलेसरा बॉर्डर दादरी रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल एक कार बरामद की। हरिश्चंद्र डीसीपी नोएडा सेंट्रल ज़ोन-2डीसीपी ने बताया कि इस मामले में नामजद आदेश अभी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरोह में कुछ और बदमाश शामिल हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की ओर से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है। पूछताछ से पता चला कई कि आरोपी पिछले कई दिन पीड़ित को फोन करके व कंपनी के बाहर जाकर धमकी दे रहे थे। पुलिस ने काल रिकार्ड व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां-कहां से रंगदारी लेते हैं।
0 टिप्पणियाँ