-->

समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी दादरी को सौंपा ज्ञापन

फ्यूचर लाइन टाईम्स , मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर की रिपोर्ट ।


दादरी : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उप जिलाधिकारी दादरी जनपद गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को सौंपा ज्ञापन। 

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर के नेतृत्व में एसडीएम दादरी को ज्ञापन दिया और कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा देश में लगातार डीजल पेट्रोल रसोई गैस सहित दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि की जा रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण पहले से ही महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही जनता को इस मूल्यवृद्धि ने तोड़ कर रखा है डीजल पेट्रोल रसोई गैस आदि की कीमतों में वृद्धि सामान्य जन जीवन में काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है और आम आदमी को अपने जीवन यापन कर ले कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है भारत एक कृषि प्रधान देश है और किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है भाजपा केंद्र की सरकार द्वारा आनन-फानन में जो किसी कानून बनाए गए हैं। वह पूरी तरह से किसान मांग को लेकर देशभर में किसान बहुत लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार को किसानों की चिंता नहीं और वह पूंजी पतियों के दबाव में किसानों का शोषण कर रही है।  मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव पूर्व जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर, श्याम सिंह भाटी, जगबीर नंबरदार, सुधीर भाटी उपाध्यक्ष, दिपक नागर, उपाध्यक्ष पंकज पहलवान, राजेश दीक्षित, अनीस अहमद, शैलेंद्र भाटी, विपिन नागर, सोनू, अनीस , अहमद, कृष्णा चौहान, नवीन भाटी, नवीन यादव, विशाल पहलवान, समीर मेवाती, निक्की भाटी, मोनू नागर व सचिन नागर रहै।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ