जमीयत उलमा ने खोला मुफ्त क्लीनिक। हमारा काम ख़िदमत का हे मौलाना अशहद रशीदी।
मुजफ्फरनगर : मंगलवार को रामपुरम स्थित केपिटल मेडिकल एजेंसी के समीप जमीयत उलमा जिला मुज़फ्फरनगर के सौजन्य से निर्धन असहाय लोगो को मुफ्त चिकित्सा हेतु दारूशशिफा क्लीनिक का उदघाटन जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अशहद रशीदी ने किया। मौके पर मौलाना रशीदी ने कहा की खिदमते ख़ल्क़ से अल्लाह बहुत खुश होता हे मौलाना ने इस पहल की सराहना करते हुये ख़ुशी जाहिर की और कहा ऐसे नेक कामो के लिए सभी आगे आना होगा मौलाना अश्हद रशीदी ने कहा जमीयत उलमा-ए-हिन्द बगैर भेदभाव के पीड़ितों की मदद में लगी रहती हे l जमीयत क्लीनिक के इंचार्ज व् जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने जानकारी देते हुये कहा की हमारा प्रयास यह रहेगा की जिले के दुसरे कस्बे व् देहातो में भी इस तरह के क्लीनिक खोले जाये हाजी शाहिद त्यागी ने कहा की जमीयत क्लीनिक में वरिष्ठ चिकित्स्कों की सेवाएं ली जायेंगी जिला सदर मौलाना क़ासिम क़ासमी ने कहा यह क्लीनिक में दवाईयाँ भी मुफ्त में दी जायेगी
इस दौरान मौलाना अकरम नदवी मौ0आसिफ कुरैशी मौलाना अब्दुल्लाह मौलाना इनामुल्लाह मौलाना रिज़वान मौलाना इंतज़ार ज़रीफ़ कुरैशी मौलाना हुसैन कारी सलीम के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे l
0 टिप्पणियाँ