थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शातिर चोर/अपराधी साथी सहित गिरफ्तार, कब्जे से सेक्टर 19 नोएड़ा के पदम भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध मूर्तिकार के घर में हुयी चोरी के 2265349 रुपये, पदम भूषण का पदक,एक स्वर्ण पदक, पीली धातु के आभूषण, विदेशी करैंसी, सिक्के किये बरामद।
नोएडा /ग्रेटर नोएडा : दिनांक मार्च 17/2021 को थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा शातिर चोर मदन मोहन दास पुत्र करूणकर दास निवासी ग्राम माचड़ा खैरा सोरो उड़ीसा व लोकेश पुत्र राम सुगारत सिंह निवासी ग्राम मजरोहीडी थाना देसरी जिला वैशाली बिहार को गुरूग्राम सेक्टर 24 हरियाणा से मय नोएड़ा के सेक्टर 19 के निवासी पदम भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध मूर्तिकार के घर में हुयी चोरी में गये सामान से 2265349 रुपये, एक पदक पदम भूषण, एक गोल्ड का पदक/सिक्का, एक चैन पीली धातु , एक कान का कुण्डल पीली धातु, एक सिक्का सफेद धातु, एक स्प्रिंग नुमा अंगूठी पीली धातु, एक जोड़ी टाप्स पीली धातु, पूजा में रखे जाने वाले 2 कृत्रिम पत्थर, चोरी के सामान को ले जाने के लिए बैग बरामद हुए उक्त के सम्बंध में थाना सेक्टर 20 पर मु0अ0सं0 190/21 धारा 381 भादवि पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त चोरी करने के लिए दिल्ली व राजधानी क्षेत्र व देश के विभिन्न बड़े शहरों में जस्ट डायल/इंटरनेट के माध्यम से घरों में काम जैसे कुक आदि की नोकरी ढूंडकर अच्छे घरों में एक आदमी नौकरी प्राप्त कर लेता है और मौका लगते ही अन्य साथी की मदद से चोरी किये हुए सामान सहित पहले से तय देश के अन्यत्र शहर जहां पर अभियुक्तगणों के अन्य साथी पहले से ही चोरी की योजना के तहत किसी अच्छे घर में नौकरी कर रहे होते हैं वहां पर चोरी की वारदात करते हैं। अभियुक्त मदन मोहन दास द्वारा सैक्टर 19 नोएड़ा में भी अभियुक्त लोकेश की मदद से प्रसिद्ध मूर्तिकार के घर जस्ट डायल द्वारा कुक के रुप में नौकरी प्राप्त थी और मौका लगते ही दिनांक 09.03.2021 को बड़ी मात्रा में धन पदम भूषण का पदक व एक अन्य स्वर्ण पदक व अन्य आभूषणों की चोरी की गयी थी। अभियुक्त हिंदी, अंग्रेजी के अलावा बंगाली, उडिया, मराठी, भोजपुरी, व अन्य 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं को जानते हैं जिससे घरों में नौकरी मिलने में आसानी रहती है। अभियुक्त मदन मोहन दास व लोकेश की जान पहचान व दोस्ती हरियाणा भोंडसी जेल में हुयी थी जहां पर ये दोनो ही चोरी की घटनाओं में जेल में थे।
0 टिप्पणियाँ