फ्यूचर लाइन टाईम्स, स़फ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा लगाया गया माहवारी जागरूकता अभियान और फ्री सैनिटरी पैड वितरण कैंप।
ग्रेटर नोएडा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर परविजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा सेक्टर बीटा - 1 में नि:शुल्क सैनिटरी पैड वितरण कैंप लगाया गया जिसमें जरूरतमंद महिलाओं में सैनिटरी पैड बांटे गए। इसके साथ-साथ महिलाओं को माहवारी के प्रति जागरूक भी किया गया. माहवारी के समय महिलाओं को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज एवं परामर्श दिया गया। अभिषेक द्वारा नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया। विज़न हेल्थ एंड एडुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय ने बताया भारत में अभी भी लगभग 75 प्रतिशत महिलाएं सैनिटरी नैपकिन के उपयोग से वंचित है। महिलाओं में होने वाली अधिकतर बीमारियों का कारण यही है।
विज़न हेल्थ एजुकेशन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष उज्जवल ठाकुर ने बताया संस्था द्वारा सैनिटरी पैड बैंक खोला गया है जिससे जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्कसेनेटरी पैड दिया जायेगा।
सचिव साकेत कुमार ने बताया सैनिटरी पैड बैंक के माध्यम से आगे भी सेनेटरी पैड वितरण कैंप जारी रहेगा । मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका स्वरूपा चटर्जी, समाजसेवी संजय श्रीवास्तव, डॉ. काजल, विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, उपाध्यक्ष उज्जवल ठाकुर, सचिव डॉ. साकेत कुमार, संयुक्त सचिव रोहित प्रियदर्शन व अभिषेक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ