फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट।
बिलासपुर। सोमवार को बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल में आयुष्मान भारत के जिला शिकायत प्रबंधक राकेश ठाकुर के नेतृत्व में पात्रों के 60 कार्ड बनाए गए। राकेश ठाकुर ने बताया बिलासपुर कस्बे में प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना के 467 परिवार व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के 159 परिवार 2011 गरीबी रेखा से नीचे परिवार को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 261 परिवार अब भी कार्ड से बंचित है। सोमवार को फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्रबंधक डा. तकी इमाम के सहयोग से 60 कार्ड बनाए गए ।
जागरुकता के अभाव व पात्र परिवार के अनभिज्ञता के कारण आयुष्मान भारत योजना का लाभ पात्र तक नहीं पहुंच रही है। जिसके तहत गांव गांव शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को बिलासपुर में शिविर लगाया जाएगा। मस्जिद से एलान व समाजसेवी आदि से लोगों में जागरुकता के लिए सहयोग लिया जा रहा है।
राकेश ठाकुर जिला शिकायत प्रबंधक आयुष्मान भारत
0 टिप्पणियाँ