-->

एम0बी0बी0एस0 काॅलेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। 
नोएडा /ग्रेटर नोएडा : नोएडा थाना सैक्टर 58 पुलिस द्वारा एम0बी0बी0एस0 काॅलेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से घटना में प्रयुक्त 90 विजिटिंग कार्ड एवं पोस्टकार्ड साइज के 44 विजिटिंग कार्ड एवं विभिन्न विश्व विद्यालयों के लेटर पैड एवं तीन एप्रेन कोट एवं तीन स्टेथोस्कोप एवं आठ कोट-पेन्ट, दो एलसीडी, दो माउस, दो सीपीयू, एक टैलीफोन रिसीवर, एक डीवीआर, एक बिजली का उपकरण व सरकारी मेडिकल कालेजो के विभिन्न जनपदो की कुल 31 स्टाम्प बरामद। 
दिनांक मार्च 25.2021 को थाना सैक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा अभियुक्त आदर्श व पंकज खटीक को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर एम0बी0बी0एस0 कालेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये मामूरा मंडी मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-59 से गैंग के दो सदस्यो राज विक्रम सिंह निवासी मौहल्ला गांधीनगर कस्बा व थाना महोबा जनपद महोबा 
सुनील सिंह निवासी म0नं0 255 नयापुरा नेकाना कस्बा व थाना महोबा जनपद महोबा को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे/निशादेही से घटना में प्रयुक्त 90 विजिटिंग कार्ड एवं पोस्टकार्ड साइज के 44 विजिटिंग कार्ड एवं विभिन्न विश्व विद्यालयों के लेटर पैड एवं तीन अदद एप्रेन कोट एवं तीन अदद आला स्टेथोस्कोप एवं 08 कोट-पेन्ट, दो एलसीडी, दो माउस, दो सीपीयू, एक टैलीफोन रिसीवर, एक डीवीआर, एक बिजली का उपकरण व सरकारी मेडिकल कालेजो के विभिन्न जनपदो की कुल 31 स्टाम्प बरामद हुये।
अभियुक्तगण आदर्श नि0 पीडब्ल्यूडी के पीछे किशोर मंच के पास बीजा नगर रोड मौहल्ला सुभाष नगर कस्वा व थाना महोबा जिला महोबा व पंकज खटीक नि0 मौहल्ला गांधी नगर कस्वा व थाना महोबा जिला महोबा की बाउम्मीदगी बरामदगी व अन्य वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड स्वीकृत कराया गया। जिनका न्यायालय द्वारा दिनांक मार्च 19.2021 से 08 दिन की पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिया गया था, अभियुक्तगण द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुये अपने पूरे गैंग का खुलासा किया गया है तथा मुकदमे से सम्बन्धित दो अन्य अभियुक्तो सुनील सिंह व राज विक्रम सिंह को गिरफ्तार व बरामदगी करायी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ