-->

थाना बीटा-2, दादरी, जारचा, दनकौर, कासना, जेवर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क और इकोटेक वन में तैनात 135 पुलिसकर्मियों के किये गये स्थानांतरण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा की रिपोर्ट। 
ग्रेटर नोएडा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा के थानों में पिछले 3 वर्ष से ज्यादा समय से तैनात पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण कर दिए गए हैं। पहली लिस्ट में 135 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं। इनमें कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मी हैं। जल्दी ही दूसरी सूची भी जारी की जाएगी। जिसमें सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के थाना बीटा-2, दादरी, जारचा, दनकौर, कासना, जेवर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क और इकोटेक वन में तैनात 135 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए गए हैं। इन सभी पुलिसकर्मियों को नए तैनाती वाले थानों में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। थानों में तैनात मोहर्रिर और हेड मोहर्रिर स्तर के पुलिसकर्मियों के तबादले भी किए गए हैं। कुछ पुलिसकर्मियों को थानों की बजाए गुंडा कोर्ट, न्यायालय, सीसीटीएनएस, आईटी सेल, कोर्ट पैरोकार, सर्विलांस सेल और बतौर क्लर्क भी तैनाती दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ