फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद ।
गाजियाबाद। साइबर सेल ने लोगों के दस्तावेजों से फर्जी क्रेडिट कार्ड बनवाकर करोड़ों रुपये डकारने के आरोप में कार शोरूम के बुलंदशहर निवासी सर्विस एडवाइजर लव कुमार गौतम को गिरफ्तार किया है। कस्बा खुर्जा केमोहल्ला अहीर पाड़ा निवासी लव कुमार वर्तमान में विजयनगर थानाक्षेत्र के सिद्धार्थ विहार स्थित ब्रह्मपुत्र एंक्लेव में रहता है। वह शोरूम पर कार का इश्योरेंस क्लेम करने वाले लोगों के दस्तावेजों पर क्रेडिट कार्ड बनवाकर उन्हें इस्तेमाल करता था। आरोपी के कब्जे से 15 पैन कार्ड व आधार कार्ड बरामद हुए हैं, जिन पर उसने अपनी फोटो लगा रखी थी। साइबर सेल केनोडल अधिकारी व सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्र के मुताबिक, लव कुमार ने बताया कि वह विभिन्न कंपनियों, आरबीएल क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट, विंड शीलेड एक्सपर्ट्स में नौकरी कर चुका है तथा वर्तमान में नामी एक कार शोरूम में सर्विस एडवाइजर है। इश्योरेंस क्लेम के लिए आने वाली कारों के ग्राहकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर फोटोशॉप के जरिये उन पर अपनी फोटो लगा लेता था। इसके बाद उन दस्तावेजों पर विभिन्न बैंकों से क्रेडिट कार्ड बनाकर इस्तेमाल करता था। सीओ प्रथम के मुताबिक, लव कुमार गौतम अब तक दर्जनों लोगों के दस्तावेजों पर फर्जी क्रेडिट कार्ड बनवाकर उनसे करोड़ों रुपये निकाल चुका है। साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि लव कुमार गौतम ने क्रेडिट कार्ड से रकम निकालकर ट्रांसफर करने के लिए अपने व परिजनों के नाम पर 25 से अधिक खाते खुलवा रखे हैं। कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई करने वाला लव कुमार ने जल्द अमीर बनने के लिए ठगी का का रास्ता अपनाया। साइबर सेल प्रभारी का कहना है कि बैंकों को पत्राचार कर लव कुमार और उसके परिजनों के नाम पर खुले खातों की स्टेटमेंट मांगी गई है। सीओ प्रथम ने बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित के दस्तावेजों पर भी लव कुमार ने क्रेडिट कार्ड बनवाया और एक लाख 87 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक से नोटिस मिलने पर पीड़ित को ठगी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी। पीड़ित का कहना था कि उन्होंने कोई क्रेडिट कार्ड बनवाया ही नहीं था। साइबर फ्रॉड से जुड़ा मामला होने के कारण जांच साइबर सेल को दी गई थी। सीओ प्रथम ने बताया कि लव कुमार गौतम के कब्जे से नौ चेक बुक, 11 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, आठ पैन कार्ड, सात आधार कार्ड और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। पता लगाया जा रहा है कि लव कुमार ने किन-किन लोगों के नाम से क्रेडिट कार्ड बनवाए हैं। इस फजीर्वाड़े में कहीं बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत तो नहीं है। सीओ ने बताया कि लव कुमार द्वारा शिकार बनाए गए अन्य पीड़ितों को भी इसी मुकदमे में शामिल किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ