फ्यूचर लाइन टाईम्स, घनश्याम कुमार संवाददाता गाजियाबाद की खास रिपोर्ट।
गाजियाबाद : बसपा जिला गाजियाबाद की टीम में आपस मे विवाद होने के कारण बसपा गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं ने बसपा पार्टी के जिला पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी गाजियाबाद बसपा जिला कार्यालय अब बन गया है कार्यकर्ताओं के शोषण का केंद्र। बहुजन समाज के लोग जिस कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर अपने दुखों को लेकर न्याय के लिए आते थे आज वह जगह गुंडों का अड्डा बन गई है।समय बीता और तस्वीर बदल गई ।बहुत जल्द मिलेगा पीड़ित को न्याय बहन जी के दरबार में न्याय ही न्याय है।
बहुजन समाज के लोगों के साथ अत्याचार करने वाले पार्टी के पदाधिकारियों की बहन जी के सामने जल्द ही सिकायत की जाएगी।
साल 2019 बहुजन समाज के लोगों के लिए बहुत कुछ लेकर आया लेकिन बहुत कुछ बदल गया।विनोद प्रधान का कार्यकाल खत्म हुआ और जनपद गाजियाबाद का नजारा बदल गया।अब पता नहीं चलता कि जिलाध्यक्ष का जूता किस के सर पर चल जाए ऐसा लगता है कि जैसे जिलाध्यक्ष का काम कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करना ही है।जिलाध्यक्ष का कुछ और काम बचा ही नहीं है।आज काशीराम साहब जीवित होते तो यह देख कर बहुत दुखी होते हैं कि उनके द्वारा तैयार किए हुए समाज को कैसे पीटा जा रहा है।कोलकाता में एक बार बसु की सरकार में बसु समय मुख्य मुख्यमंत्री थे साहब ने रैली आयोजित की रैली में बहुत भीड़ हो गई बसु के द्वारा कुछ कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करा दिया गया साहब कांशीराम के द्वारा इतना बड़ा आंदोलन हुआ की ज्योति बसु मुख्यमंत्री को साहब से गलती माननी पड़ेग।लेकिन आज तो कहावत ही और है सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का पश्चिम के प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं को पीटा जाता है लेकिन प्रभारी समय मैनेज कर देते हैं। कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की जाती है लेकिन साहब सदा मैनेज कर देते हैं।
गाजियाबाद के पितामहा रहे बहुत ही सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता बहुजन समाज पार्टी में अनेकों पदों पर कार्य कर चुके वह भी संगठन जिला संगठन की जुल्म ज्यादती से नहीं बचे।अब जनपद पर कोई फरियाद लेकर नहीं आता।जनपद बन गया है अब पिटाई का अड्डा।बहुत जल्द लखनऊ में गूंजेगा पिटाई का मुद्दा। बहुजन समाज पार्टी में तन मन धन से मन लगाकर 10 को से बिना पद की लालसा के कार्य कर रहे मनोज जाटव खेड़ा जिनके साथ जिला अध्यक्ष की टीम के द्वारा गाली गलौज हथियारों से हमला बड़ी मुश्किल से भागकर जान बचाई।एक समय था जब रामप्रसाद प्रधान जिलाध्यक्ष थे पूरा आरडीसी क्षेत्र बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं गाड़ियों से खचाखच भरा रहता था सरकार किसी की भी हो लेकिन जनपद में दबदबा बहुजन समाज पार्टी का रहता था।समय बदला और रक्षक ही भक्षक बन गए जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं की पिटाई करने लगे हैं।प्रदीप जाटव के कार्यकाल में इसी जनपद में कार्यकर्ताओं के दम पर चार चार विधायक विजय बनाएं।कौन आएगा जिला कार्यालय पर पिटने के लिए।दलित मुस्लिम साथ रहेगा पश्चिम के प्रभारी द्वारा दमनकारी नीतियों के कारण जनपद गाजियाबाद अस्त व्यस्त हैं कार्यकर्ता बहुत पीड़ित है अपनी पीड़ा किस से कहें।
0 टिप्पणियाँ