-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सफाई कर्मचारियों का धरना जारी : चौधरी प्रवीण

 गौतम बुद्ध नगर :-  मनोज तोमर

गौतम बुध नगर:-ग्रेटर नोएडा गौतम बुध विश्वविद्यालय में सफाई कर्मचारियों के उत्पीड़न व कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में गौतम बुध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।  करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में मूलभूत समस्याओं एवं अपने अधिकारों के लिए सफाई कर्मचारीयों एवं करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार का घेराव किया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार एवं विश्वविद्यालय की तरफ से जो मूलभूत सुविधाएं व पूर्ण वेतन नहीं दिया जा रहा है जिसके विरोध में बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं ठेकेदार के द्वारा सफाई कर्मचारियों का शोषण एवं अत्याचार किया जा रहा है सफाई कर्मचारियों को ना तो पिछले कई महीने की पूर्ण वेतन मिला है और ना ही कोरोना काल में जो सुविधाएं मिलनी थी वह भी नहीं मिल पाई अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय की सफाई की लेकिन आज भी सफाई कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए आंदोलनरत हैं।इस प्रदर्शन के दौरान के दौरान आलोक नागर ,मास्टर दिनेश नागर, जतन भाटी, लोकेश भाटी, रिंकू बैसला,प्रदीप भाटी, रणवीर जांगरा, सविता शर्मा ,गायत्री, देवी चौधरी प्रेम प्रधान ,हरेंद्र कसाना, कृष्ण नागर, धर्म खटाना, सरवन नेता, कपिल कसाना , भाटी, जितेंद्र नागर ,मिंटू सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,राहुल कुमार ,नकुल कुमार ,विजय ,कृष्ण ,जगदीश ,दीपक, राकेश, गुड्डू, प्रीति ,राजवती, पूनम, देवी सुमन देवी ,लीला देवी ,जय देवी, मीनू ,बबीता आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ