-->

गाजियाबाद के समस्त ब्लॉकों में मनाया गया पी. एम किसान सम्मान दिवस।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद ।



गाजियाबाद : गाजियाबाद समस्त ब्लॉक मे  पी०एम० किसान सम्मान निधि के विभिन्न समस्याओं का किया गया निस्तारण। 152 प्रार्थना पत्र में से मौके पर 116 का निस्तारण किया गया - वीरेंद्र कुमार गंगवार। समस्त ब्लॉकों में पी0एम0 किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया -  उप कृषि निदेशक। 

गाजियाबाद वीरेंद्र कुमार गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में आज जनपद के समस्त ब्लॉकों में पीएम किसान सम्मान दिवस मनाया गया। जिसमें कृषकों को पीएम किसान सम्मान संबंधी आ रही समस्याओं का निस्तारण किया गया।  उप निदेशक कृषि ने बताया कि उत्तर  प्रदेश शासन ने प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 01  फरवरी 2021 को" पी०एम० किसान समाधान दिवस " के आयोजन का निर्णय लिया है, जिसके  क्रम में जनपद में प्रत्येक विकास खण्ड पर स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर दिनांक 01 फरवरी 2021 को पी0एम0 किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उप निदेशक कृषि ने बताया कि ब्लॉक रजापुर में इनवेलिड आधार कार्ड के प्रार्थना पत्र 18 प्राप्त हुए मौके पर 7 का निस्तारण कर दिया गया और शेष 11 को 1 सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के आदेश दिए गए। राजापुर ब्लॉक में आधार से नाम मिसमैच होने के प्रार्थना पत्र 13 प्राप्त मौके पर 5 का निस्तारण कर दिया गया । अन्य प्रकार की समस्याएं से संबंधित 27 प्रकरण प्राप्त हुए मौके पर  27 प्रकरण को निस्तारित कर दिया गया।

इसी क्रम में लोनी ब्लॉक में इनवेलिड आधार कार्ड के प्रार्थना पत्र 04 प्राप्त  हुए और मौके पर सभी का निस्तारण कर दिया गया। लोनी ब्लॉक में आधार से नाम मिसमैच होने के प्रार्थना पत्र 15 प्राप्त हुए और मौके पर सभी का निस्तारण कर दिया गया । अन्य प्रकार की समस्याएं से संबंधित 04 प्रकरण प्राप्त हुइसी क्रम में लोनी ब्लॉक में इनवेलिड आधार कार्ड के प्रार्थना पत्र 04 प्राप्त  हुए और मौके पर सभी का निस्तारण कर दिया गया। लोनी ब्लॉक में आधार से नाम मिसमैच होने के प्रार्थना पत्र 15 प्राप्त हुए और मौके पर सभी का निस्तारण कर दिया गया । अन्य प्रकार की समस्याएं से संबंधित 04 प्रकरण प्राप्त हुए मौके पर  सभी  को निस्तारित कर दिया गया।इसी क्रम में मुरादनगर ब्लॉक में इनवेलिड आधार कार्ड के प्रार्थना पत्र 22 प्राप्त  हुए और मौके पर सभी का निस्तारण कर दिया गया। मुरादनगर ब्लॉक में आधार से नाम मिसमैच होने के प्रार्थना पत्र 12 प्राप्त हुए और मौके पर 11 का निस्तारण कर दिया गया, शेष का जल्द ही निस्तारण कर दिया जाएगा।

इसी क्रम में भोजपुर ब्लॉक में इनवेलिड आधार कार्ड के प्रार्थना पत्र 05 प्राप्त  हुए और मौके पर 03 का निस्तारण कर दिया गया। भोजपुर ब्लॉक में आधार से नाम मिसमैच होने के प्रार्थना पत्र 20  प्राप्त हुए और मौके पर 07 का निस्तारण कर दिया गया। अन्य प्रकार की समस्याएं से संबंधित 12 प्रकरण प्राप्त  हुए और मौके पर सभी का निदान कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ