फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र ।
वसई तहसीलदार अधिकारियों कि लापरवाही गरीबों के राशन के लिए क्या नही है उनके पास सरकारी गोदामों में जगह।
वसई तहसील के अंतर्गत गरीबों में वितरण किया जाने वाला अनाज के लिए वसई खाद्य विभाग के पास अनाज रखने के गोदाम के बाद भी अधिकारी अपनी मनमानी से एक जी जी कालेज नामक स्कूल में सैकड़ों बोरी अनाज रख रहे हैं आखिर क्यों जब सरकारी गोदाम है तहसील के अंतर्गत तो प्राइवेट जगह पर कियू कहीं न कहीं कुछ अधिकार पर संदेह है कहीं न कहीं अन्ना पूराठा कि लापरवाही साफ दिखाई दे रही है बहुत कम दुकान होगी जो राशन पात्रों के सरकारी समय पर खुलती होगी इस कि शिकायत करने पर भी अन्ना पूराठा निरिक्षक रोशन कापसे कारवाई करने में असमर्थ हैं ऐसे लाप्रवाह अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए देखते हैं मसूद हक्कानी व उनकि सहयोगी कि खास रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ