फ्यूचर लाइन टाईम्स , सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी ।
दादरी : दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताया कि बसंत पंचमी के उपलक्ष में स्कूल पर्व मनाया गया। सुबह मॉर्निंग असेम्बली में सभी बच्चों व अध्यापको की मौजूदगी में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। स्कूल की डायरेक्टर संदीप भाटी ने माँ सरस्वती के समाने दीप प्रजवलित किया, व चंदन टिका कर माँ को भोग लगाया। स्कूल के बच्चों ने माँ सरस्वती की आरती का गान किया। सिमरन भाटी ने स्पीच के माध्यम से माँ का वर्णन किया, तुलशी भाटी व मानवी चंदेल ने अपनी अपनी कविता से माँ के गुणों का वर्णन किया। संदीप भाटी ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में विस्तार से बताया की आज के दिन माँ सरस्वती की पूजा की जाती है, बसंत का आगमन होता है हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के साथ पवित्र नदी में गंगा स्नान का भी महत्व है। पीले या सफ़ेद वस्त्र धारण किये जाते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
न्यू फ्रेंड्स सोसाइटी मे घर या आफिस में जांब के लिए सम्पर्क करे सीआरआर प्लाजा रेलवे रोड दादरी गौतम बुध नगर । सम्पर्क सूत्र : 8595647376
0 टिप्पणियाँ