-->

आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा चलाया गया छापामारी अभियान, अवैध शराब बरामद

फ्यूचर लाइन टाईम्स,अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद ।



गाजियाबाद : डीएम अजय शंकर पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा चलाया गया छापामारी अभियान, अवैध शराब बरामद । अवैध शराब की बिक्री पर  अंकुश लगाने के उद्देश्य  से आबकारी विभाग एवं  पुलिस विभाग  द्वारा  की गई संयुक्त कार्रवाई। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश  के आदेश के क्रम में एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद अजय शंकर पांडे के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक   03-02-2021 को विविध /स्थलों / क्षेत्रों मे छापेमारी की कार्रवाई की गईl छापेमारी के क्रम में  टीoएसo ह्यांकी, आबकारी निरीक्षक, sector-2 गाजियाबाद मय आबकारी स्टाफ  व स्थानीय पुलिस बल थाना  इंदिरापुरम की संयुक्त टीम द्वारा  मकनपुर  क्षेत्र में ऋषिपाल S/O विद्धी सिंह, निवासी-न्याय खंड-2, थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद के कब्जे से 91 पव्वे  अवैध विदेशी मदिरा मार्का क्रेजी रोमियो (फॉर सेल इन  अरुणाचल प्रदेश ) बरामद किए गए । अभियुक्त  के विरुद्ध  थाना - इंदिरापुरम  में  उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। जानकारी जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह ने दी है उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में निरंतर अवैध शराब की छापेमारी  जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ