-->

उज्बेकिस्तान के राजदूत द्वारा एनटीपीसी दादरी का अवलोकन

फ्यूचर लाइन टाईम्स  ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर:-मनोज तोमर।

गौतम बुद्ध नगर:-एनटीपीसी लिमिटेड, केन्द्रीय कार्यालय स्थित इंटरनैशनल बिजनेस डेवलेपमैट विभाग द्वारा प्लांट फैमिलियराइजेशन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत में उज्बेकिस्तान के राजदूत  दिलशोद अखातोव एवं फर्स्ट सेक्रेटरी अजमजोन मंसुरोव द्वारा एनटीपीसी दादरी प्लांट का अवलोकन कार्यक्रम 05 फरवरी, 2021 को आयोजित किया गया। एनटीपीसी दादरी आगमन पर समूह महाप्रबंधक दादरी सी शिवकुमार द्वारा महामहिम राजदूत एवं फर्स्ट सेक्रेटरी का स्वागत शॉल उड़ाकर किया गया।एनटीपीसी दादरी पहुचने पर महामहिम राजदूत  दिलशोद अखातोव एवं  अजमजोन मंसुरोव द्वारा गैस प्लांट, सोलर प्लांट और एश माउंड ईको पार्क का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ अधिकारियों ने विशिष्ट अतिथियों को गैस एवं सोलर प्लांट द्वारा विद्युत उत्पादन संबंधी जानकारी देते हुए एश माउंड पर पर्यावरण इनिशियेटिव्स के अंतर्गत विकसित हरियाली और पेड पौधों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में महाप्रबंधक ओएंडएम एवं गैस देबाशीष दास, महाप्रबंधक प्रचालन बिधान चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक गैस आलोक चक्रबर्ती, महाप्रबंधक एफएम के मोहन्ती, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन के एस मूर्ति, उप महाप्रबंधक आईबीडी सैयद इब्रहिम राजी एवं  वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें। विशिष्ट अतिथियों द्वारा एश माउण्ड पर पौधारोपण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ