-->

उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा में मासिक बैठक सामाजिक विज्ञान का हुआ आयोजन

गौतम बुद्ध नगर :-मनोज तोमर

 गौतम बुद्ध नगर :-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर व खंड शिक्षा अधिकारी दनकौर  के निर्देशन में मिशन प्रेरणा के कार्यों की समीक्षा के अंतर्गत विषय वार मासिक बैठक फरवरी माह  2021 ,ब्लॉक दनकौर का शेड्यूल जारी किया गया जिसके अंतर्गत आज उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा में  सामाजिक विज्ञान बैठक का आयोजन  कोविड-19 का पालन करते हुए किया गया बैठक की अध्यक्षता l दुर्ग पाल वरिष्ठ  प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय पारसौल ने की बैठक का संचालन कृष्ण कुमार शर्मा शिक्षक संकुल सामाजिक विज्ञान प्रभारी प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा ब्लॉक दनकौर  जनपद गौतम बुध नगर ने की. बैठक में न्याय पंचायत पारसौल के विद्यालयों से एक एक अध्यापक ने सामाजिक विज्ञान  बैठक में प्रतिभाग किया. मिशन प्रेरणा के कार्यों की विस्तार रूप से समीक्षा की गई  जिसमें आधारशिला ध्यानाकर्षण शिक्षण संग्रह माड्यूल, सामाजिक विज्ञान  विषय के टीचिंग प्लान, सामाजिक विषय से संबंधित टीएल एम, प्रभावशाली शिक्षण ,ई- पाठशाला का प्रचार प्रगति का अभिलेखीकरण शिक्षकों द्वारा किए गए नवा चारों प्रैक्टिस का प्रस्तुतीकरण आधारशिला शिक्षण संग्रह ध्यानाकर्षण , अभिलेखीकरण,  दीक्षा एप , ईच वन रिच मैन के परिपेक्ष में की गई प्रगति ,  रजनीश रानी प्रभारी प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर  जादौ ने राज्यों के नाम बच्चों को किस प्रकार से याद करा सकते हैं के संबंध में विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी  अजीत सिंह प्रभारी प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय उटरावली ने  मंडल व जिले के बारे में बच्चों की बुनियादी समझ को हम किस प्रकार से  विकसित कर सकते हैं , शिवानी  प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय दुबली ने छात्रों को उनके परिवेश से जोड़ते हुए उनकी  समझ  विकसित कर सकते हैं श्रीमती कल्पना सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर ने यातायात के  साधनों के चिन्नहो से बच्चों की समझ को विकसित कर सकते हैं पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला,  बबीता सिंह प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय चचूरा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों के विकास हेतु उनकी समझ को विकसित करने में सामाजिक विज्ञान विषय उनके परिवेश से जोड़ता है अनूप सिंह शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर ने बताया कि   बच्चे अपने आस-पड़ोस परिवेश अपनी भाषा की समझ को विकसित करते हैं  पारुल उपाध्याय  सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा ने बताया की संतुलित आहार बच्चों के लिए अति महत्वपूर्ण है चार्ट के माध्यम से विभिन्न पहलुओं पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला, सुशील कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय  चागोली ने अपने विचारों को साझा करते हुए बताया कि सामाजिक विषय हमारा परिवेश को छात्र बड़े ही मनोरंजन ढंग से उनके परिवेश से जोड़ते हुए बहुत ही जल्दी  सीखते हैं इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  चरण सिंह उपस्थित रहे , विनीत कुमार रावत, अशोक कुमार, डॉक्टर लोकेंद्र कुमार, दुर्ग पाल सिंह प्रधानाचार्य ने कविता के माध्यम से बैठक का समापन किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ