फ्यूचर लाइन टाईम्स कर्मवीर आर्य संवाददाता गोतम बुद्ध नगर ।
ग्रेटर नोएडा:दादरी तहसील के दुजाना गाँव मे इस्कान द्वारा भव्य हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें 101 सन्त महात्माओं सहित सैकड़ों की संख्या में गाँव की महिलाओं,युवाओं ब बुजुर्गों की भागीदारी रही। कार्यक्रम संयोजक मण्डल से फरीदाबाद भाजपा के वरिष्ट नेता गांव दुजाना के निवासी अनिल नागर ने बताया कि इस तरह का आयोजन गाँव में पहली बार हुआ है जिसमे इतनी भारी संख्या में गाँव व क्षेत्र के लोगो की उपस्थिति रही है। गांव के सभी प्रधान पद के भावी प्रत्याशियों ने एक साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्साह और मेहनत से कार्य किया संयोजक मण्डल ने बताया कि गाँव मे सुख शांति स्थापित करने व आपसी प्रेम व भाई चारे को बनाये रखने के लिए यह धार्मिक आयोजन सभी ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया है जिसमे पहले सभी लोगो ने गाँव मे 101 सन्त महात्माओं की उपस्थिति में राधा कृष्ण के भजनों के साथ गाँव मे पैदल पद यात्रा की। यह पद यात्रा गाँव के शिव मंदिर पर समाप्त हुई जिसके बाद सन्त महात्माओं के द्वारा प्रवचन आरम्भ हुआ। इसके बाद उपस्थित सभी ग्रामवासियों को श्रीमद्भागवत की पवित्र किताब भेंट की गयी व प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर,भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय भाटी,सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर,गजराज नागर चेयरमैन, कार्यक्रम संयोजक फरीदाबाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर, ब्रह्मसिह प्रधान बाबूजी, हरेंद्र नागर पिंकी,ओमवीर आर्य एडवोकेट, मा. मौजीराम नागर,महाराम पहलवान, जय भगवान नागर, पवन नागर बबली,अनिल प्रधान,मा.भूपेन्द्र नागर, एड. सुखवीर नागर,मोनू प्रधान,विजयपाल नागर,मनोज नागर, ,रणपाल प्रधान,हरेंद्र मैनेजर, जितेन्द्र बबलू, श्यामेन्द्र प्रधान, सुनील नागर ,सुनील नागर एडवोकेट , एम. एस नागर एडवोकेट, टोनी नागर, लालू नागर दरोगा, विजयपाल नागर, इलमचन्द नागर,जयपाल सिंह ,मदन पांचाल वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण गाजियाबाद ,बलबीर कप्तान, वीरपाल मुकद्दम, इंद्राज पहलवान,सतबीर नागर व अनिल नागर एडवोकेट की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ