फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर
उत्तर प्रदेश :-कासगंज 'प्रा० वि० न०चिंती ब्लॉक सोरों , जिला कासगंज पर विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के सफल कार्यान्वयन पर चर्चा एवं नवागंतुक शिक्षकों के साथ प्रेरणात्मक संवाद एवं उनके अभिनंदन हेतु शिक्षक संकुलों की 5 वीं मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सोरों ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी ' सचिन कुमार' ने की व संचालन ' दीपक अग्रवाल' संकुल शिक्षक ने किया।कार्यक्रम की शुरूआत 'सरस्वती वंदना' के साथ की गई। इस विशेष मौके पर जबकि आगामी सप्ताह से बच्चों का आगमन विद्यालयों में होने वाला हैं।, सोरों ब्लॉक के ए०आर०पी० महोदय रामपाल ,सचिन पुंढीर,
संतोष कुमार एवं बबली शर्मा ने सभी शिक्षक साथियों का मार्गदर्शन किया।माननीय खण्ड शिक्षा अधिकारी व सभी ए०आर०पी० महोदय ने अपने विद्यालयों पर कराए जा रहे कार्यों के लिए कादरबाड़ी शिक्षक परिवार की विशेष सराहना की, साथ ही आशा प्रकट की, कादरबाड़ी पंचायत के समस्त शिक्षक साथी कादरबाड़ी न्याय पंचायत को जिले में सर्वप्रथम प्रेरक पंचायत बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।इस मौके पर ब्लॉक के शिक्षक संकुल ' सत्यनारायण दक्ष', ' नीतू यादव', ' अखिलेश कुमार' व , दीपक अग्रवाल' एवं समस्त कादरबाड़ी शिक्षक परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।आयोजन स्थल 'न०चिंती, के प्र०अ० सत्यनारायण दक्ष, विवेक सिंह तोमर, एवं नवागंतुक शिक्षिका 'आकांक्षा पुंढीर' ने इस आयोजन के लिए विशेष व्यवस्थायें की, जिसके लिए सभी शिक्षक साथियों ने उनका धन्यवाद किया।अंत में सत्यनारायण ने सभी इ०प्र०अ० को पुष्प-गुच्छ भेंट कर व सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।
0 टिप्पणियाँ