फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।
गाजियाबाद:- जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह के आदेश अनुसार आबकारी विभाग की टीम को होली पर्व तथा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री / परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए वही निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनांक 20 -2-2021 को आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा सेक्टर-3, आ0नि0 टी0एस0 ह्यांकी, आ0नि0 आशीष पांडेय सेक्टर-4, आ0नि0 अरुण कुमार सेक्टर-6, आबकारी इंस्पेक्टर विवेक दुबे, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन मेरठ द्वारा मय आबकारी स्टाफ के सेक्टर-3 स्थित भनेड़ा तथा महमूदपुर में संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी व गहन तलाशी की गयी वही छापेमारी के दौरान भनेड़ा हिंडन नदी खादर से 115 ली0 कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 5 हजार किलोग्राम लहन बरामद हुए जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया। तत्क्रम में संयुक्त टीम द्वारा अवैध मदिरा सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में सन्दिग्ध स्थल कोयल एन्क्लेव , कुटी, गगन, हर्ष विहार,भोपुरा के निवासियों को जानकारी देते हुए अवैध अड्डो / स्रोतों से मदिरा न खरीदने के संबंध में सख्त चेतावनी दी गयी तथा जगह जगह उपरोक्त चेतावनी के पोस्टर चस्पा किया गया।
0 टिप्पणियाँ