-->

नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा रोड सेफ्टी हेतु जागरुकता कार्यक्रम

 गौतम बुध नगर :-मनोज तोमर

 गौतम बुध नगर:-एनटीपीसी दादरी में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।इस अवसर पर प्लांट परिसर में कोल स्टेशन स्टेज-2 के समीप आयोजित नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के प्रति जागरुक किया गया और कर्मचारियों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समूह महाप्रबंधक दादरी सी शिवकुमार ने उपस्थित कर्मचारियों से स्वयं में रोड सेफ्टी कल्चर विकसित कर सुरक्षा नियमों को अपनाने की अपील की। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन बिधान चटट्पाध्याय, महाप्रबंधक एफएम  के मोहंती, महाप्रबंधक गैस आलोक चक्रवर्ती सहित विभागध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा 165 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही न्यू शॉपिंग कांप्लेक्स में मंचित नुक्कड़ नाटक द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में उपस्थित जन को जागरुक किया गया। इस अवसर जागृति समाज 


की अध्यक्षा  सी पद्मजा, सहित सदस्याएं एवं विद्युत नगरवासी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर एनटीपीसी के ड्राइवरों के लिए डिफेंसिव ड्राइविंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ