-->

इलेक्ट्रिक ऑटो टेम्पो सारथी के ब्राण्ड शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ संपन्न

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर ।

नोएडा,नगर के वायु प्रदूषण को शुद्ध रखने के अभियान में एक कदम आगे बढ़ते हुए अब इलेक्ट्रिक ऑटो टेम्पो सारथी के ब्राण्ड की शुरूवात की जा रही है।  जिसका विक्रिय केंद्र (ओम् आटो डील)मैन दादरी रोड छलेरा गली नम्बर दो के पास खुल गया है। जिसका उद्धघाटन कार्यक्रम छलेरा बारात घर मैन दादरी रोड गली नम्बर 3 के साथ, पर आज दोपहर एक बजे गौतमबुद्ध नगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह डाढ़ा व भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर,सारथी इलेक्ट्रिक आटो कंपनीबके निदेशक राजेश सहगल,ए आर टी ओ, ए के पाँडे, नोएडा ट्रैफ़िक पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह द्वारा किया गया। 

कम्पनी के निदेशक राजेश सहगल ने सारथी इलेक्ट्रिक आटो की ख़ूबियाँ गिनाते हुए बताया कि, यह पूरी तरह प्रदूषण मुक्त है, इससे न तो ध्वनि और न ही वायु प्रदूषण मुक्त है और इसका खर्चा भी दूसरे आटो से 90% कम है। नए सारथी इलेक्ट्रिक आटो के शोरूम ओम् आटो डील के  मालिक ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि यह पूरे NCR के क्षेत्र में पहला शोरूम है और इसकी क़ीमत 3 लाख 51000 है व पहली 51 गड़ियों पर 21000 की छूट होगी। इस अवसर पर किसान नेता चौधरी बीसी प्रधान, लाटसाहब लोहिया रजबीर मुखिया , प्रेमसिंह भाटी, संतराम अवाना , सुधीर ठाकुर , उमेश सिंह,विक्रम प्रधान, सतपाल प्रधान राजेंद्र चौहान, सुन्दर बाबा, अमित शर्मा आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ