-->

कृषि कानूनों के विरोध में जिलाधिकारी को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

 गौतम बुध नगर:- मनोज तोमर

गौतम बुध नगर:-आज भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय गौतम बुध नगर पर ओ सी एसडीएम गुंजा सिंह को भा.कि.यु.अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना द्वारा प्रधानमंत्री के नाम 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें भारत सरकार  के द्वारा किसान हित में  कार्य करने की मांग की गई नंबर 1 कृषि बिलोको वापस किया जाए एमएसपी पर कानून बनाया जाए एमएसपी से निचे खरीद करने वालों पर सजा और जुर्माने का प्रावधान बिल में हो स्वामीनाथन रिपोर्ट सी 2 प्लस 50 के आधार पर फसल मूल्य लागू हो किसान आयोग का गठन हुआ जिसमें 50% किसान प्रतिनिधि शामिल हो गन्ना किसानों को 14 दिन में मिलो द्वारा भुगतान किया जाए देरी होने पर व्याज सहित किसान का भुगतान किया जाए सभी किसानों को 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को ₹5000 मासिक पेंशन दी जाए सभी प्रकार के कृषि से संबंधित उर्वरक रसायन यूरिया दवाई बिजली पानी सस्ती दरों पर किसानों को दी जाए किसानों के बच्चों को सभी निजी चिकित्सालय निजी स्कूलों मे चिकित्सा एवं शिक्षा सस्ती दर पर दिलाई जाए सभी किसानों को कृषि एवं गैर कृषि भूमि पर मालिकाना हक दिलाया जाए गौतम बुध नगर में तीनों प्राधिकरण द्वारा किसानों पर किए जा रहे अनैतिक अत्याचारों को बंद किया जाए  सभी किसानों को एक समान उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार भारत सरकार द्वारा हस्तक्षेप करके नोएडा ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण से सभी किसानों को 10% आवासीय भूखंड दिलाए जाए नोएडा ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण द्वारा किसानों की आबादियों को जैसी है जहां के आधार पर  छुड़वाया जाए एवं गांवौ में नक्शा नीति लागू न की जाए भारतीय किसान यूनियन अखंड के प्रतिनिधिमंडल में सुरेश रावल ,सचिन त्यागी ,ओमपाल डेढा, बालेश्वर त्यागी ,सतवीर त्यागी, अनिल कसाना, सुनील भाटी ,आस मोहम्मद ,मनोज भाटी ,अशोक तोंगड, एडवोकेट रजनीश ,आदि लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ